ट्विटर में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के इमेल एड्रेस हुए हैक, जिससे ट्विटर यूजर्स के मन में चिंता का माहोल। इजरायल की सायबर सिक्योरिटी मानिटरिंग फर्म Hudson Rock के Co-Founder, Along Gal ने यह बताया है की इस सायबर अटैक से आने वाले समय मैं हैकिंग और फिशिंग के मामले बढेंगे। हालांकि इससे पहले भी ट्विटर पर 40 करोड़ यूजर्स के इमेल और फोन नंबर चोरी होने की खबर आई थी परन्तु हैकर्स की Identity और location का कुछ पता नही चल पाया था।
Gal ने 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था पर ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई थी।
ट्विटर का यूरोपीयन हेडक्वार्टर आयरलैंड में है। आयरलैंड में डेटा कमीशन और अमेरिका का फेडरल ट्रेड कमीशन प्रोटेक्शन रुल्स का पालन को लेकर ट्विटर पर निगरानी कर रहे है।
आप इस ट्विटर पर सायबर अटैक के बारे में क्या कहना चाहेंगे । अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे।